PAK फिर शर्मसार, UAE-दुबई समेत इन देशों ने पाकिस्तानी भिखारियों को भगाया!

18 May 2025

सउदी अरब ने बीते 16 महीनों में 5 हजार से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है. यह खुलासा खुद पाकिस्तान के एक मंत्री ने किया है.

सउदी अरब के अलावा इराक, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और ओमान से भी बड़ी संख्या भीख मांग रहे पाकिस्तानियों को भगाया जा रहा है.

बीते बुधवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) एमएनए सेहर कामरान द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में उत्तर में आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग देशों से डिपोर्ट किए गए पाकिस्तानी भिखारियों के आकंड़े शेयर किए.

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब ने पिछले 16 महीनों में कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है, जबकि पांच देशों में भीख मांगने के आरोप में 369 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है.

साल 2024 में इन देशों से 4,850 पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया, जिनमें से ज्यादातर, 4,498 सऊदी अरब से और 242 इराक से निकाले गए.

मलेशिया और यूएई जैसे अन्य देशों ने क्रमशः 55 और 49 भिखारियों के साथ कम संख्या में डिपोर्ट किया.  

यह सिलसिला 2025 में भी जारी है. पाकिस्तान के मंत्री के मुताबिक बीते चार महीनों में 552 पाकिस्तानियों को बाहर का रास्ता दिखा गया. इनमें सऊदी अरब से 535, यूएई से 9 और इराक से 5 शामिल हैं.

हालांकि मंत्री से पिछले तीन साल का डेटा मांगा गया था, लेकिन उन्होंने जनवरी 2024 से अप्रैल तक यानी केवल 16 महीनों के ही आंकड़े बताए.

दिए गए आंकड़ों के अनुसार, विदेशों से निकाले गए सबसे ज्यादा 2795 भिखारी सिंध के हैं. इसके बाद पंजाब के 1437 और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के 982 के रहने वाले हैं. 

All Photo Credit: AI जनरेटेड