26 Aug 2025
Photo: Pixabay
लोगों को मानना है कि पाकिस्तान का नाम पाक यानी पवित्र जगह को लेकर रखा गया है. जबकि इसके नाम की कहानी कुछ और है.
Photo: Pixabay
जब पाकिस्तान का नाम रखा जाना था तो इसे भूगोल के हिसाब से रखा गया था.
Photo: Pixabay
पाकिस्तान का नाम भाषा और भूगोल का मेल है. इसका सीधा अर्थ है "पवित्र लोगों की भूमि" (Land of the Purity).
Photo: Pixabay
इसमें "पाक" का मतलब फ़ारसी और उर्दू में "शुद्ध" या "पवित्र" और "स्तान" का मतलब "स्थान" या "देश" होता है.
Photo: Pixabay
हालांकि पाकिस्तान में P का मतलब पंजाब, A का मतलब नॉर्थ वेस्ट फ्रंटीयर प्रांत Afghanistan, K का मतलब कश्मीर, S का मतलब सिंध और Tan का मतलब Balochistan है.
Photo: Pixabay
जब पाकिस्तान बना था तब पाकिस्तान नेशनल मूमेंट के फाउंडर रहमत अली ने यह नाम दिया था.
Photo: ITG