20 May 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में एक चौंकाने वाली खोज सामने आई है, जिसने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई उम्मीद दी है, बल्कि अमेरिका समेत कई वैश्विक ताकतों की नजर भी इस पर जा टिकी है.
हाल ही में पाकिस्तान की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल इंजीनियरिंग सर्विसेज (NESPAK) ने दावा किया है कि अटक जिले में सिंधु नदी के किनारे एक विशाल प्लेसर गोल्ड (Placer Gold) भंडार मिला है.
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 9.6 अरब डॉलर) बताई जा रही है.
इस परियोजना ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान भी आकर्षित किया है.
टेक्सास (अमेरिका) में रहने वाले निवेशक जेंट्री थॉमस जो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के पुराने मित्र माने जाते हैं, उन्होंने पाकिस्तान की ऊर्जा कंपनी एपेक्स एनर्जी के साथ एक समझौता किया है.
इस समझौते का उद्देश्य है कि सिंधु नदी के किनारे मिले इस प्लेसर गोल्ड भंडार को खोजना है.
रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अटक जिले और ख़ैबर पख़्तूनख्वाह के मानसेहरा जिले में जियोकेमिकल और जियोफिजिकल तकनीकों के माध्यम से सोने और अन्य खनिजों की पहचान करने के लिए गहन अध्ययन किया गया है.
ख़ैबर पख़्तूनख्वाह का मानसेहरा जिला 4,579 वर्ग किलोमीटर का है और अटक जिला 6,857 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
‘प्लेसर गोल्ड’ वह सोना होता है जो पहाड़ों से कटाव और बहाव के कारण नदी की तलछटी में जमा हो जाता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सोना लाखों साल पहले हिमालय की पहाड़ियों से बहकर आया और सिंधु नदी की तलछटी में धीरे-धीरे एकत्र होता गया है.
Pictures Credit: Pixabay