कैसी है पाकिस्तान की Jaffar Express ट्रेन, जिसमें हाईजैक हैं 400 यात्री

12 Mar 2025

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सबसे खास ट्रेन जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन के 9 कोच में 500 से अधिक यात्री सवार थे जिसमें से 100 पाकिस्तानी सेना के जवान हैं.

बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वे सभी यात्रियों को मार डालेंगे.

Credit: Representational Image Meta AI

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि जफर एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन क्यों कहा जाता है.

Credit: Representational Image Meta AI

बता दें कि जफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से पेशावर के बीच चलने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है.

Credit: Representational Image Meta AI

जफर एक्सप्रेस कुल 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है, जिसमें करीब 34 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.

Credit: Representational Image Pixabay

जफर एक्सप्रेस का रूट रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के माध्यम से गुजरता है.

Credit: Representational Image Pixabay

यह ट्रेन पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों की पहली पसंद है.

Credit: Representational Image Pixabay

यह पहली बार नहीं है कि इस ट्रेन को टारगेट बनाया हो, इससे पहले भी जफर एकस्प्रेस पर हमले हो चुके हैं.

Credit: Representational Image Pixabay

टाइम्स की खबर के अनुसार, 19 जनवरी को क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर दूर बोलन जिले से गुज़रते समय एक बम विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए थे.

Credit: Representational Image Pixabay

करीब एक महीने बाद, क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम एक यात्री की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए.

Credit: Representational Image Pixabay

पिछले साल नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 40 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

Credit: Representational Image Pixabay

और अब एक बार फिर जफर एक्सप्रेस को टारगेट बनाया गया है. खबरों के मुताबिक, अभी भी ट्रेन बलोच लिबरेशन आर्मी के कबजे में है.

Credit: Representational Image Pixabay