01 Sep 2025
Photo: Unsplash
OpenAI दिल्ली में अपना ऑफिस खोलने जा रहा है, यह उन लोगों के अच्छा अवसर साबित हो सकता है जो AI के क्षेत्र में रुचि रखते हैं.
Photo: Pixabay
OpenAI ने भारत समेत कई देशों में 300 से ज्यादा भर्ती निकाली है.
Photo: Pixabay
OpenAI ने भारत में अकाउंट डायरेक्टर की 3 पोस्ट निकाली है.
Photo: Pixabay
OpenAI नैे अलग-अलग डिपार्टमेंट (डिजिटल नेरिटिव्स, लार्ज एंटरप्राइज, स्ट्रैटीजिक्स) में भर्ती निकाली है.
Photo: Pixabay
इन तीनों पोस्ट के लिए 7+ साल का अनुभव, 10+ साला का अनुभव और 14+ साल का अनुभव मांगा गया है.
Photo: Pixabay
सबसे पहले OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Photo: Pexels
Careers सेक्शन पर जाकर View open roles पर क्लिक करें.
Photo: OpenAI
All locations में Delhi,India की लोकेशन को चुनें.
Photo: OpenAI
अपने रोल चुनकर Apply now पर क्लिक करें.
Photo: OpenAI
मांगी गई जानकारी देने के बाद Submit Application पर क्लिक करें.
Photo: Pixabay