02 Sep 2025
Photo: Pixabay
रेस्तरां या फूड स्टॉल पर जाकर खाने के बजाए लोग ऑनलाइन माध्यम से भी खाना ऑर्डर करते हैं.
Photo: Pixabay
स्विगी, जोमैटो, स्नैक, बिस्त्रो, ऊबर ईट्स आदि से अक्सर ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया जाता है.
Photo: Pixabay
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डिलीवरी और हैंडलिंग चार्ज हटाने के बाद आपके लिए ऑनलाइन खाना सस्ता पड़ता है या फिर सीधे रेस्तरां जाकर खाना?
Photo: Pixabay
आइए आपको बताते हैं.
Photo: Pixabay
हमने नोएडा के कई रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल्स के मेन्यू खंगाले और फिर ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म्स पर उनके प्राइस देखे.
Photo: Pixabay
नतीजा हैरान करने वाला था. जो डिश रेस्तरां में 100 रुपये की है, वो डिश ऑनलाइन 120, 140 और कई बार तो 150 रुपये तक पहुंच गई.
Photo: ITG
ज़रा सोचिए अगर आप किसी रेस्तरां में बैठकर गार्लिक ब्रेड खाते हैं तो इसकी कीमत करीब 120 रुपये होगी.
Photo: ITG
वही गार्लिक ब्रेड अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो उसका दाम 150 से 170 रुपये तक पहुंच जाता है.
Photo: Pixabay
ऐसा सिर्फ गार्लिक ब्रेड के साथ ही नहीं है. चाहे वो रोटी हो, रोल हो, समोसा हो या फिर एक कप चाय, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर आइटम की कीमत में 20% से लेकर 50% तक का अंतर देखा गया.
Photo: Pixabay