क्या होता है पीक-ऑवर सर्ज, जिससे दोगुना होगा Ola-Uber का किराया? सरकार ने दी मंजूरी

02 July 2025

अगर आप कैब टैक्सी बुक करते हैं तो पीक-ऑवर में आपको अब दोगुना किराया देना पड़ेगा.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई को जारी मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइन (MVAG) 2025 के अनुसार, कैब एग्रीगेटर्स को अब पीक ट्रैफिक ऑवर के दौरान बेस फेयर से दोगुना तक चार्ज करने की अनुमति होगी. 

Credit: India Today

अब तक, सर्ज प्राइसिंग की अपर लिमिट बेस फेयर से 1.5 गुना तक सीमित थी. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि पीक-ऑवर सर्ज क्या होता है.

Credit: Getty

पीक-ऑवर मतलब वो समय जब टैकसी की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. इस समय के दौरान लोग सबसे अधिक मात्रा में कैब बुक करते हैं.

Credit: Getty

यह समय खासकर सुबह 9 बजे या शाम 6 से 7 बजे का होता है. इस समय अधिकतर लोग स्कूल या ऑफिस जाने के लिए कैब बुक करते हैं.

Credit:Pexels

वीकेंड, छुट्टी या त्योहारों पर पीक-ऑवर नहीं रहता है. इस दिन अधिकतर ऑफर्स वर्कर्स की छुट्टी होती है.

Credit: Getty

मांग अधिक होने के कारण टैक्सी का किराया भी बढ़ जाता है. इसे पीक-ऑवर सर्ज कहते हैं.