04 December 2025
यहां एक ऐसा नंबर गेम दिया गया है, जिसे एक मिनट के अंदर सॉल्व करने का चैलेंज है.
Photo: Pexels
2= 6, 3 = 12, 4 =20 तो 6 =?. ऐसे ट्रिकी सवालों को हल करने के कई आसान फॉर्मूले होते हैं.
Photo: Pexels
वैसे इस सवाल का जवाब 42 है. अब आंसर 42 कैसे हुआ, आगे देखते हैं.
Photo: Pexels
यहां 2 = 6 यानी (2×3) है. इसका मतलब नंबर ऑर्डर में ऊपर वाले संख्या को नीचे वाले से मल्टीप्लाई किया गया है.
Photo: Pexels
इसी तरह दो के बाद 3 को 4 से मल्टीप्लाई किया गया, इसलिए 2= 6, 3 = 12, 4 =20 है.
Photo: Pexels
4 के बाद 5 आता है. यानी 5 को 6 से मल्टीप्लाई करने पर आंसर 30 होगा.
Photo: Pexels
यहां 5 वाले स्टेज को स्किप करके सीधा उसके बाद यानी 6 को दिखाया गया है. इस वजह से यह थोड़ा ट्रिकी हो गया.
Photo: Pexels
यानी ऊपर से चले आ रहे ऑर्डर के मुताबिक, जब हम 6 को 7 से मल्टीप्लाई करते हैं तो इसका जवाब 42 होता है.
Photo: Pexels