UP में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड की भर्ती मंजूर, 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका

04 Oct 2025

Photo: india today

राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद 45,000 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है.

Photo: india today

इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.

Photo: india today

पूरी भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के माध्यम से कराई जाएगी.

Photo: india today

शासन ने इसके लिए आधिकारिक गाइडलाइन जारी कर दी है, और आवेदन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने की संभावना है. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.

Photo: india today

आवेदन करने  वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

Photo: AFP

भर्ती पूरी तरह मेरिट आधारित होगी. सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जो 2 घंटे की होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.

Photo: AFP

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Photo: PTI

पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी, महिलाओं के लिए 152 सेमी तय की गई है.

Photo: PTI