29 Dec 2025
Photo: Pexels
जब भारत की नदियों की बात होती है तो सबसे पहले गंगा और यमुना का नाम लिया जाता है.
Photo: Pexels
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत की सबसे पुरानी नदी नर्मदा मानी जाती है.
Photo: Pixabay
वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक रिसर्च बताते हैं कि नर्मदा नदी का अस्तित्व गंगा और यमुना से भी पहले का है.
Photo: Pexels
नर्मदा नदी का उत्पत्ति मध्य प्रदेश के अमरकंटक पर्वत से होता है. यह नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अंत में अरब सागर में जाकर मिलती है.
Photo: Pixabay
भारत की अधिकांश नदियां पूर्व दिशा में बहती हैं, लेकिन नर्मदा पश्चिम की ओर बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है.
Photo: Pexels
भूवैज्ञानिकों के अनुसार, नर्मदा नदी एक बहुत प्राचीन भ्रंश घाटी (rift valley) में बहती है. यह घाटी करोड़ों साल पहले बनी थी.
Photo: Pexels
माना जाता है कि जब हिमालय का निर्माण भी पूरी तरह नहीं हुआ था, तब भी नर्मदा अपने मार्ग पर बह रही थी. इसी कारण इसे भारत की सबसे प्राचीन नदियों में गिना जाता है.
Photo: Pixabay
यह नदी सिंचाई, पेयजल और बिजली उत्पादन के लिए भी महत्वपूर्ण है. नर्मदा पर बने बांधों से लाखों लोगों को पानी और बिजली मिलती है.
Photo: Pexels