10 साल पहले नोएडा में क्या थे फ्लैट्स के रेट? 50 लाख की प्रॉपर्टी इतने की हुई

02 July 2025

पिछले 10 सालों में नोएडा के फ्लैट और जमीनों की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.

Credit: India Today

आज से 10 साल पहले नोएडा में जो फ्लैट 50 लाख में मिल सकता था, उसकी कीमत आज दोगुना हो चुकी है.

Credit: India Today

नोएडा और ग्रेटर नोएडा, जो कभी किफायती और मध्यम श्रेणी की संपत्तियों के लिए जाने जाते थे, पिछले पांच सालों में प्रीमियम रियल एस्टेट के लिए हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं.

Credit: India Today

पहले 40-80 लाख रुपये की रेंज में अच्छे फ्लैट्स मिल जाते थे, लेकिन अब लॉन्चिंग अक्सर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक की होती है.

Credit: India Today

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नोएडा में 24,944 करोड़ रुपये के 14,822 फ्लैट बेचे गए हैं.

Credit: India Today

नोएडा में 2022 से फ्लैट की कीमत 1.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 1.68 करोड़ रुपये हो गई है.

Credit: India Today

साल 2023 में 23 प्रतिशत ऐसे अपार्टमेंट्स की सेल हुए हैं जिनकी कीमत 3.5 करोड़ या उससे अधिक थी.

Credit: India Today

साल 2019 में नोएडा के कुछ सेक्टरों में तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट की कीमत लगभग 5,800 रुपये प्रति वर्ग फीट थी जो बढ़कर आज 10,000 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है.

Credit: India Today

कंट्री ग्रुप के आइवी काउंटी की कीमत 2019 में शुरू में 6,000 रुपये प्रति वर्ग फीट थी, जो अब रेडी टू मूव यूनिट के साथ 15,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है.

Credit: India Today

इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई आइवरी काउंटी सोसाइटी में कीमत 15,000 रुपये वर्ग फीट और 16,500 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच हैं.

Credit: India Today

ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी की नोएडा एक्सटेंशन में भी कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.

Credit: India Today

2019-20 में जिस प्रॉपर्टी की कीमत 3,500 रुपये से 4,500 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच थी, वह अब 7,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से अधिक में बिक रही है.

Credit: India Today

चाहे कोई प्रॉपर्टी पूरी हो गई हो या रहने के लिए तैयार हो, इस क्षेत्र में कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

Credit: India Today

एक रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स की कीमतों में साल-दर-साल 30 प्रतिशत और 2020 से 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.

Credit: India Today

2022 में किफायती घर 3.1 लाख थे, तो 2024 में ये संख्या 36 फीसदी घटकर 1.98 लाख हो गई. 

Credit: India Today