27 Dec 2025
Photo : Pexels
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने हाल में ही अपने वोकैबलरी में 600 नए शब्दों को शामिल किया है.
Photo : Pexels
इनमें साल 2025 के अलग-अलग देशों के शब्द को एड किया गया है.
Photo : Pexels
ये केवल इंग्लिश भाषा के शब्द नहीं बल्कि दुनिया भर की संस्कृतियों और सोशल मीडिया की बातचीत को भी दर्शाते हैं.
Photo : Pexels
इनमें से कुछ प्रसिद्ध शब्दों के बारे में आइए जानते हैं.
Photo : Pexels
साल 2025 में जोड़ा गया शब्द गिगिल, तागालोग भाषा से लिया गया है. इसका मतलब है किसी प्यारी चीज को देखते ही गले लगाना.
Photo : Pexels
मलेशिया और सिंगापुर में इस्तेमाल होने वाला शब्द अलामक. ये शब्द हल्के आश्चर्य को दर्शाता है.
Photo : Pexels
योह एक दक्षिण अफ्रीकी मुहावरा है. इसका मतलब होता है आश्चर्य.
Photo : Pexels
इसमें लुद्रमन को भी जोड़ा गया है. इस शब्द का मतलब होता है वह व्यक्ति जो आलस से भरा हो.
Photo : Pexels