साल में 2 बार दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा...
By Aajtak Education
06 April 2023
नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज (NCFFS) के तहत गठित पैनल बहुत जल्द 12वीं के बोर्ड के एग्जाम को साल में 2 बार कराने की सिफारिश कर सकता है.
इससे छात्रों के लिए सुविधा होगी कि जिस सेमेस्टर में चाहे अपने पसंद के सब्जेक्ट का एग्जाम दे सकेंगे.
दूसरे सेमेस्टर में बाकी सब्जेक्ट्स के एग्जाम देने का मौका मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, सिस्टम धीरे-धीरे 'ऑन डिमांड' परीक्षाओं की सुविधा की ओर बढ़ेगा.
इसके अलावा कक्षा 11 और 12 में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स के पाठयक्रम को आसान करने की भी सिफारिश की जा सकती है.
ये भी देखें
क्या पेट्रोल भी एक्सपायर होता है?
दिल्ली से कितना दूर है वो शहर, जहां AQI है 10 से भी कम!
क्या अमेरिका भी अपने पड़ोसियों से चीजें मांगते हैं?
योग से है प्यार, तो इस फील्ड में ही बना लें करियर