NCERT किताबों से हटे गांधी हत्या से जुड़े तथ्य
By Aajtak Education
05 April 2023
NCERT की किताबों से मुगल दरबार हटाने को लेकर चर्चाएं अभी थमीं नहीं थी कि अब गांधी हत्या से जुड़े फैक्ट्स भी इतिहास की किताबों से हटा दिए गए हैं.
कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान से यह जानकारी हटा दी गई है कि हिंदू मुस्लिम एकता के दृढ़ प्रयास ने हिंदू चरमपंथियों को उनकी हत्या के लिए उकसाया.
इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रार्थना सभा में सभी से मिलना-जुलना जारी रखा. प्रार्थना सभा के दौरान ही नाथू राम गोडसे ने उन्हें गोली मारी थी.
उनकी हत्या के बाद भारत सरकार ने सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की और राष्ट्रीय समाज सेवा संगठन पर प्रतिबंध भी लगाया.
गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की जानकारी भी पाठ्यपुस्तकों से हटा दी गई है.
इसके अलावा NCERT 12वीं की किताबों से गुजरात दंगों समेत अन्य विषयों को भी हटाया गया है. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
ये भी देखें
12वीं पास इन पदों पर आवेदन कर पा सकते हैं नौकरी
दुनिया के इन देशों में नागरिकों की मिलिट्री ट्रेनिंग है जरूरी
आग में कोल्डड्रिंक डालने पर क्या होगा? बुझ जाएगी या गुबार उठेगा
जापान, नेपाल और पाकिस्तान में चाय को क्या बोलते हैं?