Myntra और Amazon खुद कैसे कमाई करते हैं?

1 Sep 2025

Photo: Pixabay

मिंत्रा और अमेजन से समान खरीदने पर सैलर को मुनाफा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Myntra और Amazon अपनी कमाई कैसे करते हैं? आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

अमेजन और मिंत्रा कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस चलाती है जहां ग्राहक किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और घरेलू सामान सहित विभिन्न उत्पाद खरीद सकते हैं.

Photo: Pixabay

अमेजर सैलर से उनके समान को लिस्टिंग करने के पैसे लेता है.

Photo: Pixabay

अगर सैलर को अपना प्रोडक्ट साइट पर ऊपर दिखाना होता है तो उसके लिए सैलर को पैसे भरने पड़ते हैं.

Photo: Amazon

इसके अलावा अमेज़न विक्रेताओं से प्रत्येक लेनदेन से एक प्रतिशत प्राप्त करके पैसा कमाता है.

Photo: Amazon

मिंत्रा अपने प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टी ब्रांड्स और सैलर्स को प्रोडक्ट बेचने देता है और हर ऑर्डर पर कमीशन लेता है.

Photo: Myntra

यह दर प्रोडक्ट की कैटेगरी और ब्रांड पार्टनरशिप पर निर्भर करती है.

Photo: Myntra

ब्रांड्स और सैलर्स मिंत्रा पर अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए पेड ऐड्स चलाते हैं. इससे भी कंपनी को बड़ी कमाई होती है.

Photo: Pixabay

यह प्रोडक्ट की कैटेगरी, ब्रांड के साथ डील और सेलर के परफॉर्मेंस टियर पर निर्भर करता है.

Photo: Pixabay

Myntra Insider जैसे लॉयल्टी और सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम्स से भी कंपनी को आमदनी होती है.

Photo: Pixabay