11 October 2025
Photo : Pixabay
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया की सुरक्षा एक स्पेशल एलीट फोर्स करती है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
इस एलीट सिक्योरिटी टीम का नाम EPG (Elite Protection group) है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
यह एलीट फोर्स रिलायंस के ग्लोबल कॉर्पोरेट सिक्योरिटी (GCS) का एक स्पेशल विंग है, जिसके पास एंटीलिया की सुरक्षा का जिम्मा है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
इस सिक्योरिटी फोर्स में विशेष रूप से प्रशिक्षित पेशेवर सिक्योरिटी गार्ड्स की भर्ती होती है. इनके पास कमांडो लेवल का अनुभव होता है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
2021 में एंटीलिया बम कांड में पहली बार इसकी सुरक्षा में तैनात रहने वाले एलीट सिक्योरिटी फोर्स EPG का नाम आया था.
Photo: Reliance Global Corporate Security
ईपीजी के कमांडो SPG स्तर के रिटायर्ट सैनिक या अर्धसैनिक बल के सदस्य होते हैं. इनकी ट्रेनिंग भी काफी सख्त होती है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
ईपीजी में दो टीमें शामिल होती हैं. एक टीम में लगभग 150 से अधिक कमांडो होते हैं. इनमें से अधिकतर पूर्व सैनिक होते हैं जो एंटीलिया की सुरक्षा में तैनात होते हैं.
Photo: Reliance Global Corporate Security
दूसरी टीम में लगभग 100 से अधिक गार्ड्स होते हैं. इनमें से अधिकतर पूर्व एसपीजी होते हैं, जो मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में तैनात होते हैं.
Photo: Reliance Global Corporate Security
ईपीजी में भर्ती और ट्रेनिंग की प्रक्रिया काफी शख्स होती है. इस एलीट फोर्स के नए कैडेट्स को इजराइल और अमेरिका के सुरक्षा विशेषज्ञों स्पेशल ट्रेनिंग देते हैं.
Photo: Reliance Global Corporate Security
पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक बल और कमांडो होने के बावजूद इन्हें सख्त ट्रेनिंग दी जाती है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
ईपीजी में भर्ती होने की प्रक्रिया वही है, जो जीसीएस की है. सिर्फ पहले से अनुभव रखने वाले पूर्व सैनिकों को ईपीजी के लिए अलग कर लिया जाता है.
Photo: Reliance Global Corporate Security
जीसीएस में भर्ती के लिए कम से कम 21 और अधिकतम 27 वर्ष उम्र जरूरी है. कैंडिडेट किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
Photo: Reliance Global Corporate Security
उम्मीदवारों के पास एनसीसी की डिग्री होने पर प्रीफरेंस मिलता है. पुरुषों के लिए लंबाई 5 फीट 6 इंच और महिलाओं के लिए 5 फीट 2 इंच होना जरूरी है.
Photo: Reliance Global Corporate Security