अकबर, शाहजहां या फिर औरंगजेब... किसने की थी सबसे ज्यादा शादियां?

15 October 2025

Photo: Getty

जितने भी मुगल बादशाह हुए सभी ने एक से ज्यादा शादियां की. कुछ के दो एक दर्जन से भी ज्यादा शादियां हुई थीं.

Photo: Getty

प्रमुख मुगल बादशाह जैसे अकबर, शाहजहां और औरंगजेब भी बहु विवाह से अछूते नहीं थे.

Photo: Getty

ऐसे में जानते हैं कि आखिर किस मुगल बादशाह ने सबसे ज्यादा शादियां की थी.

Photo: Getty

औरंगजेब के बारे में दावा किया जाता है कि उन्होंने सिर्फ तीन शादियां की थीं.

Photo: Getty

वहीं शाहजहां भी अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताज महल बनवा दिया था.

Photo: Getty

मुमताज महल से बेइंतहां मोहब्बत के बावजूद बादशाह शाहजहां ने कई शादियां की थीं.

Photo: Getty

शाहजहां और औरंगजेब शादियों के मामले में अकबर के सामने कहीं नहीं टिकते हैं.

Photo: Getty

अकबर एक ऐसे मुगल बादशाह थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा शादियां की थीं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार तो उनकी कई हजार से ज्यादा शादियां हुई थीं.

Photo: Getty

हालांकि, बादशाह अकबर की शादियां एक कूटनीतिक पहल के तौर पर जानी जाती है.

Photo: AI Generated

वैसे मुगल बादशाह अकबर के बारे में कहा जाता है कि उनकी 36 पत्नियां थीं. इसके अलावा उन्होंने दूसरे रियासतों से मित्रता के लिए कई कूटनीतिक शादियां की थीं.

Photo: AI Generated