क्लास 1 तक ही स्कूल गई हैं 'जादूगरनी' सुहानी शाह
By: Aajtak Education
25 February 2023
लोगों के मन की बात जान लेने वाले बाबाओं की पोल खोलने वाली 'जादूगरनी' सुहानी शाह काफी चर्चा में है.
सुहानी का कहना है कि यह केवल एक आर्ट है, जिसे सीखा जा सकता है. उन्होंने खुद भी सीखा है.
इस कला के चलते ही उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने 'Magic Fairy' की उपाधि दी है.
वे 7 साल की उम्र से मैजिक शो कर रही हैं. उनका पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर, 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में था.
सुहानी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं. उन्होंने पांच किताबें भी लिखी हैं.
सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था.
सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं.
सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वे कक्षा 1 तक स्कूल गई थीं.
उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. सबकुछ पिता ने ही सिखाया.
उन्होंने सबसे पहले माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा है और अब दूसरे लोगों को 'माइंड रीडिंग' की ट्रेनिंग भी देती हैं.
ये भी देखें
पायलट को कितनी सैलरी मिलती है?
रेलवे RRB का तो पता है... फिर RRC से किन लोगों मिलती है नौकरियां?
12वीं पास हैं? रेलवे में मिल जाएगी नौकरी, सैलरी 5.5 लाख से ज्यादा!
12वीं के बाद Commerce स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये करियर ऑप्शन