5 Dec 2025
Photo : Reuters
AI का यूज लगातार बढ़ता जा रहा है. मशीनें पहले से ज्यादा स्मार्ट होती जा रही हैं.कठिन से कठिन काम को AI आसान बना दे रहा है.
Photo: x@satyanadella
इससे जहां एक ओर लोगों को थोड़ा आराम मिल रहा है को वहीं, दूसरी ओर कई लोगों की नौकरी खतरे में नजर आ रही है. लेकिन क्या AI सच में नौकरियां खत्म कर रहा है?
Photo: x@satyanadella
ऐसे टाइम में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने AI को लेकर leaders को चेतावनी दी है जिसके बाद से एक बड़ी बहस छिड़ गई है.
Photo: x@satyanadella
सत्य नडेला ने कहा कि leaders के लिए केवल ज्ञान या IQ जरूरी नहीं है बल्कि उन्हें लोगों से जुड़ने के लिए इमोशनल इंटेलिजेंस की ज्यादा जरूरत है.
Photo : Reuters
एक्सल स्प्रिंगर के सीईओ मैथियास डीपनर के MD Meets पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे AI आगे बढ़ रहा है, leaders को अपने दिल से काम लेने की जरूरत है.
Photo: x@satyanadella
ऐसा इसलिए क्योंकि काम का बड़ा हिस्सा मशीनें संभाल लेंगी लेकिन व्यक्तिगत संबंध को बनाए रखने के लिए इमोशन का सहारा लेना होगा.
Photo; Pexels
सत्य नडेला ने पहले भी इस बात पर जोर दिया था कि किसी के भी साथ सहानुभूति केवल सॉफ्ट स्किल नहीं बल्कि एक अहम व्यावसायिक स्किल है.
Photo : Reuters
जब उनसे पूछा गया कि क्या माइक्रोसॉफ्ट में ऑफिस रुल्स में सहानुभूति को जगह दी गई है तो, इसपर वे कहते हैं कि कंपनी मानवीय बातचीत पर जोर देती है.
Photo : Reuters
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दुनिया में सॉफ्ट स्किल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इनमें क्रिएटिविटी, इमोशनल इंटेलिजेंस, टीम वर्क और समस्या समाधान शामिल है.
Photo : Reuters
नडेला ने इस दौरान इस बात की भी चेतावनी दी है कि आने वाले समय में AI और भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा. लेकिन बावजूद इसके ये हुमन टच देने में नाकाम रहेगा.
Photo : Reuters