28 Oct 2025
Photo: AI Generated
तस्वीर में आपके सामने एक क्विज है, जिसे आपको 15 सेकेंड में सॉल्व करना है.
Photo: AI Generated
अगर आप मैथ्स में अच्छे हैं तो यकीनन आप इसे तुरंत सॉल्व कर देंगे और आप जीनियस कहलाएंगे.
Photo: AI Generated
अगर आपने इसका जवाब खोज लिया है तो आप वाकई जीनियस हैं.
Photo: AI Generated
अगर नहीं तो आइए हम आपकी मदद करते हैं.
Photo: Freepik
सबसे पहले इस पैटर्न को दोबारा देख लीजिए- 9 = 90 8 = 72 7 = 56 6 = 42 3 = ?
Photo: AI Generated
अब हमें यह समझना है कि बाईं ओर दिए गए नंबर से दाईं ओर का नंबर कैसे बन रहा है.
Photo: Freepik
अगर हम ध्यान से देखें तो हर बार बाईं ओर के अंक को उसके अगले अंक से गुणा किया गया है.
Photo: Freepik
9 को उसके अगले अंक 10 से गुणा किया गया: 9 × 10 = 90 8 को 9 से गुणा किया गया: 8 × 9 = 72 7 को 8 से गुणा किया गया: 7 × 8 = 56 6 को 7 से गुणा किया गया: 6 × 7 = 42.
Photo: Freepik
अब देखा जाए तो 6 के बाद 5 और 5 के बाद 4 आना था. इस हिसाब से पहले 5*6 = 30 करेंगे और फिर 5*4=20 करेंगे. इसके बाद 3 का गुणा 4 से होगा, जिसका जवाब आएगा 12. अक्सर लोग जल्दबाजी में उत्तर 18 बता देतें है जबकि इसका उत्तर 12 है.
Photo: AI Generated