भारत ही नहीं... इस देश का भी राष्ट्रीय फूल है कमल

22 Dec 2025

Photo: Pexels

कमल को भारत ही नहीं, बल्कि एक और देश ने भी अपना राष्ट्रीय फूल घोषित किया है.

Photo: Pexels

इसके पीछे सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि गहरा सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व जुड़ा हुआ है.

Photo: Pexels

भारत में कमल को पवित्रता, शक्ति और आशा का प्रतीक माना जाता है. यह कीचड़ भरे पानी में उगता है, लेकिन खुद बिल्कुल साफ और सुंदर रहता है.

Photo: Pexels

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को कमल से जोड़ा जाता है, वहीं बौद्ध धर्म में भी कमल ज्ञान और आत्मिक जागरण का प्रतीक है.

Photo: Pexels

इसी गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण भारत ने कमल को अपना राष्ट्रीय फूल चुना.

Photo: Pexels

वहीं, वियतनाम में भी कमल को बेहद सम्मान की नजर से देखा जाता है. वहां कमल को शुद्धता, ईमानदारी और आत्मबल का प्रतीक माना जाता है.

Photo: Pexels

वियतनामी संस्कृति में यह फूल इस बात को दर्शाता है कि इंसान चाहे कितनी भी मुश्किलों में क्यों न हो, वह अपने संस्कार और आत्मसम्मान बनाए रख सकता है.

Photo: Pexels

वियतनाम के साहित्य, कला, वास्तुकला और लोक कथाओं में कमल की झलक साफ दिखाई देती है.

Photo: Pexels

यहां तक कि देश के कई मंदिरों, झीलों और सार्वजनिक स्थानों पर कमल की आकृतियां देखने को मिलती हैं.

Photo: Pexels