अगर कोई हीरा चाट ले तो क्या होगा, हो जाएगी मौत?

20 May 2025

अक्सर लोगों के बीच यह बात कही जाती है कि अगर कोई इंसान हीरा चाट ले, तो उसकी तुरंत मौत हो जाती है.

लेकिन क्या वाकई में हीरा अगर चाट लिया जाए तो क्या मौत हो जाएगी? आइए जानते हैं सच्चाई क्या है.

वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो हीरा न ज़हरीला होता है और न ही चाटने से कोई नुकसान होता है.

असल में हीरा एक प्रकार का शुद्ध कार्बन होता है और इसे चाटने से न तो कोई बीमारी होती है और न ही मौत.

यह बात एक अंधविश्वास है जो लंबे समय से लोगों के बीच फैलती आ रही है.

विशेषज्ञों के अनुसार, हीरे को चाटना बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन अगर कोई गलती से हीरे को निगल ले, तो यह जरूर खतरनाक हो सकता है.

हीरा बहुत कठोर और नुकीला होता है. ऐसे में अगर वह शरीर के अंदर चला जाए, तो वह नुकसान पहुंचा सकता है.