कितने पढ़े-लिखे हैं कुमार विश्वास के बेटी-दामाद? इंग्लैंड से ली हैं ये डिग्री

07 Mar 2025

हिंदी के मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं. हाल ही में उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी हुई है.

इस बीच लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुमार विश्वास के दामाद कितने पढ़े लिखे हैं और उनकी अग्रता से मुलाकात कैसे हुई.

सबसे पहले बात करते हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के एजुकेशन की. तो बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है.

उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है.

इसके बाद इंग्लैंड के University of Warwick - Warwick Business School से अग्रता शर्मा ने बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है.

इसके साथ ही अग्रता शर्मा के पास नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी है.

अग्रता न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वह 'डिजिटल खिड़की' नामक कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल ने भी इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. जहां से उनकी पत्नी अग्रता शर्मा ने डिग्री ली है.

पवित्र ने इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है. पवित्र की अग्रता से मुलाकात इंग्लैंड में ही हुई थी.

पवित्र एक सफल बिजनेसमैन हैं. वे  प्लांट बेस्ड फूड स्टार्टअप (Better Bet) के को-फाउंडर हैं.

खबरों के अनुसार, पवित्र खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्टस बेचने वाली कंपनी alt foods के सीएफओ और को फाउंडर हैं.उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं.