क्या आप जानते हैं Police की भी होती है फुल फॉर्म? ये है इसका पूरा नाम

30 Nov 2025

Photo : Pexels

पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ जनता की सुरक्षा के लिए बेहद अहम रोल प्ले करती है.

 Photo : AP

इतना ही नहीं बल्कि भारतीय पुलिस बल देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में भी काम करती है.

 Photo : AP

पुलिस शब्द का मतलब केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है बल्कि इससे कहीं अधिक है. ये समाज का वह मजबूत स्तंभ है जो 24 घंटे बिना रुके काम करते हैं.

Photo : Pexels

लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि जिस शब्द का यूज हम रोजाना करते हैं उसका अर्थ क्या होता है? या पुलिस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है?

 Photo : AP

Police का फुल फॉर्म होता है Public Officer For Legal Investigation And Criminal Emergencies, जिसका  मतलब है जनता के लिए कानून का पालन कराने वाला अधिकारी.

 Photo : AP

भारत के पास दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बलों की फोर्स मौजूद है. महानगरों से लेकर गांव तक पुलिस, सुरक्षा करने, न्याय दिलाने और जनता का विश्वास जीतने में अहम भूमिका निभाती है.

Photo : Pexels

पुलिस का काम सिर्फ सुरक्षा को बनाए रखने या अपराधिकों को पकड़ने तक सीमित नहीं है. आपदा प्रबंधन हो या ट्रैफिक का मैनेजमेंट, हर कंडीशन में बिना रुके काम करना पुलिस का कर्तव्य है.

Photo : Pexels