17 Dec 2025
Photo: Pixabay
जहां दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की हालत बहुत खराब बनी हुई है, वहीं भारत में कुछ ऐसे शहर भी हैं जहां हवा बेहद साफ है.
Photo: PTI
इन जगहों पर AQI कभी-कभी 10 से भी कम दर्ज किया जाता है.
Photo: Pixabay
भारत में सबसे साफ हवा आमतौर पर पहाड़ी इलाकों और पूर्वोत्तर राज्यों में पाई जाती है.
Photo: Pixabay
सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, देश के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सबसे ज़्यादा स्वच्छ हवा वाले शहर हैं.
Photo: Pixabay
उदाहरण के लिए, मेघालय का शिलांग ऐसा शहर है जहां AQI सिर्फ 16 दर्ज किया गया, जो 'अच्छी हवा' की श्रेणी में आता है.
Photo: Pixabay
इसी तरह तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) – AQI 28, पुडुचेरी – AQI 32, पेल्लिंग (सिक्किम) – AQI 25, गंगटोक – AQI 25, ऊटी – AQI 28 है.
Photo: Pixabay
आइजोल (मिजोरम) की हवा तो और भी ज़्यादा साफ रहती है. यहां AQI कई बार 8 तक दर्ज किया गया है और हाल ही में यह 21 रहा, जो बेहद अच्छी हवा मानी जाती है.
Photo: Pixabay
पहाड़, घने जंगल, कम आबादी और कम प्रदूषण की वजह से इन शहरों में हवा साफ़ रहती है. यही कारण है कि इन इलाकों में AQI अक्सर 30–40 या उससे भी कम बना रहता है.
Photo: Pixabay