टोक्यो में खाने-पीने के ये नियम भूलना पड़ेगा भारी!

09 Sep 2025

Photo: AI Generated

हर देश का अपना अलग-अलग कल्चर और रीति-रिवाज होता है.

Photo: AI Generated

इसी तरह जापान में चलते-फिरते या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खाना मना है. 

Photo: AI Generated

तो चलिए आज जानते हैं जापान में खाने के दौरान क्या करना मना है. 

Photo: AI Generated

चॉपस्टिक को कभी भी चावल में सीधा खड़ा न करें और न ही एक चॉपस्टिक से दूसरी चॉपस्टिक में खाना पास करें – इसे अशुभ माना जाता है.

Photo: AI Generated

ततामी मैट (फर्श पर बिछी चटाई) या लो टेबल पर बैठने से पहले हमेशा जूते उतारें.

Photo: AI Generated

चलते-फिरते या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खाना खाने से बचें.

Photo: AI Generated

स्ट्रीट फूड हमेशा खड़े होकर या निर्धारित जगह पर ही खाएं.

Photo: AI Generated

वेट टॉवल (गीला तौलिया) सिर्फ हाथ साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.

Photo: AI Generated

खाने के दौरान तेज आवाज से बचें. 

Photo: AI Generated

अपनी प्लेट का सारा खाना खत्म करें और अंत में “गोचिसो-सामा देशिता (gochisōsama deshita) (धन्यवाद, खाना बहुत अच्छा था) ज़रूर कहें.

Photo: AI Generated