दुबई में कैसे लगती है हेल्पर, सुपरवाइजर, वेटर और ड्राइवर की नौकरी? इतनी मिलती है सैलरी

17 Sep 2025

Photo: Pixabay

दुबई में हेल्पर, सुपरवाइजर, वेटर या ड्राइवर की नौकरी करने के इच्छुक बहुत से लोग हैं.

Photo: Pixabay

आइए जानते हैं ये नौकरी कैसे लगती है और वहां हेल्पर, सुपरवाइजर, वेटर औऱ ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है.

Photo: Pixabay

अगर आप गूगल पर 'दुबई ड्राइवर आदि वैकेंसी' जैसी खोज करते हैं, तो आपको कई नौकरियां मिल सकती हैं.

Photo: Pixabay

Glassdoor पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुबई में ड्राइवर की औसत सालाना सैलरी लगभग ₹5 लाख है, जो प्रति माह ₹45,000 के बराबर है.

Photo: Pixabay

दुबई में वेटर की नौकरी के लिए शुरुआती सैलरी ₹28,000 से ₹35,000 तक मिल सकती है. इसके लिए, अधिकतर जगहों पर होटल मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट माँगा जाता है.

Photo: Pixabay

Naukrigulf के अनुसार, दुबई में एक सुपरवाइजर की औसत मासिक सैलरी AED 4,281 है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹1.02 लाख के बराबर है.

Photo: Pixabay

आप दुबई में हेल्पर, सुपरवाइजर या वेटर की नौकरी करना चाहते हैं, तो आप LinkedIn, Indeed Gulf, Naukri Gulf, Bayt.com, GulfTalent और Dubizzle Jobs जैसी जॉब साइट्स पर आवेदन कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

आप वेटर या सुपरवाइजर की नौकरी के लिए सीधे होटल चेन की वेबसाइट्स पर भी भर्ती की जानकारी ले सकते हैं.

Photo: Pixabay