18 Jan 2026
Photo : Pexels
बदलते टेक्नोलॉजी के दौर में लोगों के मन में सबका बड़ा सवाल यहीं है कि कहीं AI उनकी नौकरी न छीन लें.
Photo : Pexels
जॉब मार्केट में AI अपने पैर तेजी से पसार रहा है लेकिन लिंक्डइन की ओर से जारी जॉब्स ऑन द राइज लिस्ट कुछ और ही बता रहा है.
Photo : Pexels
इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद से मानों कई लोगों ने राहत की सांस ली हो. यहां उन नौकरियों के बारे में बताया गया है जिनका AI भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
Photo : Pexels
रिपोर्ट में बिहेवियर थेरेपिस्ट का जिक्र है. इस तरह की नौकरी में इंसानों का इनवॉलमेंट बेहद जरूरी है, जो AI नहीं कर सकता है.
Photo : Pexels
लिस्ट में वेटनरी यानी कि पशु चिकित्सा जॉब का नाम भी शामिल है. इनका काम केवल जानवरों के इलाज तक सीमित नहीं है बल्कि उनसे जुड़े फैसले भी लेने होते हैं.
Photo : Pexels
वेडिंग प्लानर की नौकरी आज के दौर में तेजी से आगे बढ़ रही है. समय के साथ ये भी करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
Photo : Pexels
अर्बन डिजाइनर का काम होता है शहरों के हिस्सों को डिजाइन करना जिससे वे दिखने में बेहद ही सुंदर और सुरक्षित लगे.
Photo : Pexels