Job Interview से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नौकरी पक्की
!
By Aajtak.Education
18 February 2023
इंटरव्यू देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो आपकी नौकरी पक्की कर सकती हैं.
कंपनी के बारे में जानें: इंटरव्यू से पहले उस कंपनी के बारे में जान लें जहां नौकरी पाना चाहते हैं. इससे कंपनी का मिशन और कल्चर पता चलेगा.
अपने स्किल पर ध्यान दें: यह समझना बहुत जरूरी है कि कंपनी किस स्किल और एजुकेशन की तलाश कर रही है, इसलिए अपने स्किल्स पर ध्यान दें.
ईमानदार और प्रतिबद्ध रहें: अक्सर इंटरव्यू में काल्पनिक स्थितियां दी जाती हैं, उस समय आवेदक की नेतृत्व क्षमता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता देखी जाती है.
प्रश्न पहले से ही सोचने की कोशिश करें: अगर आप उन प्रश्नों का अंदाजा लगा सकते हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाएंगे तो आधी जंग जीत जाएंगे.
मॉक इंटरव्यू: इंटरव्यू से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ एक मॉक इंटरव्यू करने पर विचार करें.
डॉक्यूमेंट्स: इंटरव्यू के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपने पास रख लें.
सेल फोन बंद रखें: सबसे ज्यादा जरूरी इंटरव्यू के समय अपना सेल फोन बंद ही रखें ताकि कोई डिस्टरबेंस न हो.
ये भी देखें
12वीं के बाद आप भी बन सकते हैं न्यूट्रिशनिस्ट...करें ये कोर्स
भारत का बाघ... फिर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है?
कितनी है उस कॉलेज की फीस, जहां से पढ़े हैं राहुल गांधी?
अमेरिका में Parle-G कितने का मिलता है?