12वीं के बाद Commerce स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये करियर ऑप्शन

21 Dec 2025

Photo: Pexels

अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि Commerce पढ़ने का मतलब केवल अकाउंटेंट या बैंक की नौकरी करना है.

Photo: Pexels

लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है. आज के टाइम में Commerce बेहद ही ग्रोथ वाला फील्ड है.

Photo: Pexels

अगर आपने Commerce स्ट्रीम से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और करियर फील्ड को लेकर परेशान हैं, तो आइए जानते हैं इससे जुड़े ऑप्शन्स.

Photo: Pexels

Commerce स्टूडेंट्स के लिए CA सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इनका काम कंपनियों के अकाउंट्स, टैक्स और ऑडिट से जुड़ा होता है.

Photo: Pexels

12वीं के बाद Commerce स्टूडेंट्स कंपनी सेक्रेटरी का काम भी कर सकते है. ये कंपनी के कानूनी और कॉर्पोरेट मामलों को संभालते हैं.

Photo: Pexels

कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट भी एक बेहतरीन विकल्प है. CMA का काम कंपनी की लागत, बजट और फाइनेंशियल प्लानिंग करना होता है.  

Photo: Pexels

Commerce स्टूडेंट्स के लिए बैंकिंग सेक्टर बेहद सुरक्षित और फेमस करियर ऑप्शन है. आप चाहे तो बैंक PO या इन्वेस्टमेंट एडवाइजर भी बन सकते हैं.

Photo: Pexels

लेकिन अगर आप मैनेजमेंट और लीडरशीप में करियर बनाना चाहते हैं, तो MBA कर सकते हैं. इसके बाद मार्केटिंग, HR, फाइनेंस समते कई ऑप्शन्स हैं.

Photo: Pexels