IREL में नौकरी का मौका, 30 पदों पर निकली भर्ती...

25 Jan 2026

Photo; Pexels 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने 30 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Photo; Pexels

यह भर्ती प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

Photo; Pexels

बीएससी, बीटेक/बीई, आईटीआई, एमबीए/पीजीडीएम डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे ऑफिशियल वेबसाइट irel.co.in पर जाकर कर सकते हैं.

Photo; Pexels

आवेदन करने वाले की न्यूनतम एज 18 साल और अधिकतम एज 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, नियमों के मुताबिक SC को 5, ST को 3 और PwBD को 10 साल की छूट दी जाएगी.

Photo; Pexels

यह भर्ती IREL (India) Limited के Rare Earths Division, इंड्रस्टियल सेक्टर, कोच्चि (केरल) में होगी. अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के बेसिस पर अप्रेंटिस की नियुक्ति होगी.

Photo; Pexels

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. कंपनी के मान्यता प्राप्त डॉक्टर की ओर से मेडिकल फिटनेस अनिवार्य है. 

Photo; Pexels

अगर नंबर टाई होते हैं तो, ज्यादा नंबर पाने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

Photo; Pexels

Read Next