IPL Auction: 'मेगा' से अलग है 'मिनी' ऑक्शन, किसमें लगती है प्लेयर्स की महंगी बोली?

19 Dec 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दुबई में हो चुकी है. कोका-कोला एरिना में आयोजित इस मिनी नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ है.

IPL ऑक्शन मिनी और मेगा दो भागों में होता है. फिलहाल दुबई में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन हुआ है.

आइए जानते हैं आईपीएल मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर है. हालांकि दोनों में ही खिलाड़ी खरीदे जाते हैं.

मेगा ऑक्शन में टीमें 4-4 प्लेयर्स ही रिटेन कर सकती हैं, इसलिए बहुत सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होती है. हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर ही हो सकते हैं.

जबकि मिनी ऑक्शन से पहले टीमें कई प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, इसमें बहुत कम खिलाड़ी बिकते हैं, इसलिए इसे मिनी ऑक्शन कहते हैं.

मेगा ऑक्शन 3 साल में एक बार होता है, जबकि इसके बीच हर साल मिनी ऑक्शन होती है.

मिनी ऑक्शन 1 दिन का होता है. हालांकि खिलाड़ियों के खाली स्लॉट पर निर्भर होता है. जबकि मेगा ऑक्शन 2-3 दिन तक हो सकता है.

ज्यादातर मिनी ऑक्शन में ही सबसे महंगे प्लेयर बिकते हैं, क्योंकि इसमें हर एक टीम को कम ही प्लेयर खरीदने होते हैं.

मेगा ऑक्शन में हर एक टीम पूरी तरह से दोबारा बनाई जाती है. जबकि मिनी ऑक्शन में ऐसा नहीं होता है.

Read Next