26 Sep 2025
Photo: Pexels
अगर आप IBPS Clerk Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.
Photo: Pexels
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तीन विषयों इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और रीजनिंग एबिलिटी में विभाजित होती है.
Photo: Pexels
IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एबिलिटी चार सेक्शन शामिल होते हैं.
Photo: Pexels
आपको परीक्षा के लिए अपना मन शांत रखना है और अपनी अब तक की तैयारी पर भरोसा रखना है.
Photo: Pexels
सबसे पहले अपने English के बेसिक्स क्लियर कर लें.
Photo: Pexels
अपनी न्यूमेरिकल पॉवर को बढ़ाने के लिए सवालों के प्रैक्टिस करना, आपकी काफी मदद कर सकता है.
Photo: Pexels
अक्सर परीक्षा में लोग रीजनिंग के सवालों में फंस जाते हैं, अगर आप अपनी तैयारी को अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको रीजनिंग स्ट्रॉन्ग करनी होगी.
Photo: Pexels
आप प्रैक्टिस करने के लिए AI की मदद ले सकते हैं, AI आपकी इंग्लिश बेसिक्स को मजबूत करने और बाकी सवालों में भी आपकी मदद कर सकता है.
Photo: Pexels