क्रैक करना है IBPS Clerk Exam? ये टिप्स आएंगे काम

26 Sep 2025

 Photo: Pexels

अगर आप IBPS Clerk Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Photo: Pexels

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तीन विषयों इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और रीजनिंग एबिलिटी में विभाजित होती है.

Photo: Pexels

IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एबिलिटी चार सेक्शन शामिल होते हैं.

Photo: Pexels

आपको परीक्षा के लिए अपना मन शांत रखना है और अपनी अब तक की तैयारी पर भरोसा रखना है.

Photo: Pexels

सबसे पहले अपने English के बेसिक्स क्लियर कर लें.

इन चीजों को बना लें मजबूत

Photo: Pexels

अपनी न्यूमेरिकल पॉवर को बढ़ाने के लिए सवालों के प्रैक्टिस करना, आपकी काफी मदद कर सकता है.

Numerical Power बढ़ाना

Photo: Pexels

अक्सर परीक्षा में लोग रीजनिंग के सवालों में फंस जाते हैं, अगर आप अपनी तैयारी को अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको रीजनिंग स्ट्रॉन्ग करनी होगी.

Reasoning को बेहतर करना

Photo: Pexels

आप प्रैक्टिस करने के लिए AI की मदद ले सकते हैं, AI आपकी इंग्लिश बेसिक्स को मजबूत करने और बाकी सवालों में भी आपकी मदद कर सकता है.

AI की स्मार्ट हेल्प

Photo: Pexels