ईरान और इजरायल... दोनों देशों में कितने इंडियन रहते हैं?

14 June 2025

ईरान और इजरायल के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री ने इसे ईरान के खिलाफ युद्ध बताया है. ऐसे में जानते हैं इन दोनों देशों में कितने भारतीय रहते हैं. 

 Credit Reuters

जंग जैसे हालात के बीच कई भारतीय नागरिक ईरान और इजरायल में रह रहे हैं. 

Credit Reuters

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के अनुसार ईरान में कुल 10765 भारतीय नागरिक रहते हैं.

Credit: AP

ईरान में 10320 एनआरआई भारतीय रहते हैं. वहीं 445 इंडियन ओरिजन के नागरिक हैं. 

Credit: AP

इसी तरह इजरायल में कुल 105000 भारतीय नागरिक मौजूदा समय में रह रहे हैं.

Credit: AP

इजरायल में 20000 वैसे भारतीय हैं, जो एनआरआई हैं. वहीं 85000 भारतीय मूल के लोग वहां निवास करते हैं. 

Credit Reuters

जब दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार मिसाइल और हवाई हमले कर रहे हैं. ऐसे में वहां रहने वाले भारतीय लोगों के लिए भी जोखिम बढ़ गया है. 

Credit: AP