03 Nov 5024
Photo: Youtube/@AEIELRafiqulislam
शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है.
Photo: Pixabay
अब ज्यादातर लोग बारात या दूल्हे के स्वागत के लिए नए नोटों की माला बनवाना पसंद करते हैं.
Photo: Youtube/@AEIELRafiqulislam
पुराने या फटे नोट शादी में अच्छे नहीं लगते, इसलिए लोग शगुन के लिए भी नए नोटों की गड्डी लेना चाहते हैं.
Photo: Pexels
अगर आप 10, 20 या 50 रुपये के नए नोट लेना चाहते हैं, तो अब आपको किसी से सिफारिश करने की जरूरत नहीं है.
Photo: Pexels
इसे आप सीधे बैंक के काउंटर से जाकर ले सकते हैं.
Photo: Pexels
SBI एंप्लॉयी अर्चना पांडे ने बताया कि इसके लिए आपको अलग से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है.
Photo: Pexels
कई बार बैंक में नए नोट मौजूद नहीं होते हैं, ऐसे में आप आपको बैंक जाकर एक नोटों की बुकिंग करनी होगी.
Photo: Pexels
आप बैंक जाकर कैश या चेक दोनों तरीके से नए नोट ले सकते हैं.
Photo: Pexels