अमीरों का शहर... जहां रहते हैं सबसे पैसे वाले लोग! 

04 Oct 2025

Photo: Pixabay

आर्थिक सर्वेक्षण (2024 25) के अनुसार, तेलंगाना का रंगारेड्डी ज़िला प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के हिसाब से भारत का सबसे अमीर ज़िला है.

Photo: Pixabay

सर्वेक्षण के अनुसार, भारत के इस नए अमीर ज़िले की प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 11.46 लाख रुपये है.

Photo: Pixabay

इस सूची में शामिल अन्य ज़िलों में गुरुग्राम, बेंगलुरु शहरी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा, उत्तर प्रदेश), सोलन (हिमाचल प्रदेश), उत्तर और दक्षिण गोवा, सिक्किम (गंगटोक, नामची, मंगन और ग्यालशिंग), दक्षिण कन्नड़ (मंगलौर), कर्नाटक, मुंबई (महाराष्ट्र) और अहमदाबाद (गुजरात) शामिल हैं.

Photo: Pixabay

तेलंगाना का रंगारेड्डी ज़िला बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा है. यहां आईटी सेक्टर, टेक पार्क, बायोटेक और दवा कंपनियां बड़ी संख्या में हैं जिनसे रोज़गार और आर्थिक विकास बढ़ा है.

Photo: Pexels

इसके अलावा, बेहतर सड़क और ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी ने भी ज़िले की तरक्की में अहम भूमिका निभाई है. इन सभी कारणों की वजह से रंगारेड्डी आज भारत के सबसे सफल और अमीर ज़िलों में से एक बन गया है.

Photo: Pixabay

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुरुग्राम है.  गुरुग्राम एक ऐसी जगह है जो लग्ज़री मॉल, बढ़िया डाइनिंग स्पेस और आसमान छूती मीनारों से भरी हुई है.

Photo: Pixabay

तीसरे नंबर पर लिस्ट में  बेंगलुरु है. बेंगलुरु भारत की "सिलिकॉन वैली" है, जो तकनीक और हरियाली का एक रंगीन मिश्रण है. अमीरी के मामले में चौथे नंबर पर नोएडा है.

Photo: Pixabay

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) ऐसा ज़िला है जहां आधुनिक इमारतें और हरे भरे प्राकृतिक इलाके साथ साथ देखने को मिलते हैं.

Photo: ITG

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) ऐसा ज़िला है जहां आधुनिक इमारतें और हरे भरे प्राकृतिक इलाके साथ साथ देखने को मिलते हैं. यहा GDP 8.48 लाख है.

Photo: ITG