21 Sep 2025
Photo: Pixabay
अगर आप इतिहास की किताबों के उठाकर देखो तो यही देखने को मिलता है कि कुषाण काल (1st-3rd century CE) के बाद से भारत में इनका इस्तेमाल शुरू हुआ था
Photo: AI-Generated
लेकिन, भारत के टॉप archaeologist, बी. आर. मणि जी बताते हैं कि भारत में सोने के सिक्कों का इस्तेमाल लगभग 3,000 साल पहले हुआ करता था.
Photo: AI-Generated
मणि बताते हैं कि यह कुषाण काल से भी पहले की बात है जब भारत में सोने का इस्तेमाल शुरू हो गया था. उस वक्त सोना, निष्क नाम से जाना जाता था.
Photo: AI-Generated
निष्क गोल, चक्राकार सोने की मुद्राएँ होती हैं. बताया जा रहा है कि इसे उस समय सोने को मुद्रा के रुप में इस्तेमाल किया जाता था.
Photo: AI-Generated
मणि, निष्क का इस्तेमाल वैदिक ग्रंथों में बताते हैं.
Photo: AI-Generated
मणि बताते हैं कि इसका इस्तेमाल उस वक्त मुद्रा, ट्रेड असिस्ट, रिचुअल ऑफरिंग और स्टेट्स सिंबल के रूप में किया जाता था.
Photo: AI-Generated
उस वक्त अमीरी का पता 100 निष्क या 1000 निष्क के आधार पर किया जाता था.
Photo: AI-Generated