24 Sep 2025
Photo:cittaindia.org
राजस्थान के जैसलमेर में बने इस खूबसूरत स्कूल में बच्चे पढ़ने तो आते ही हैं साथ ही दूर-दूर से लोग भी इस स्कूल के आर्टिटेक्ट को देखने पहुंचते हैं.
Photo:cittaindia.org
यह स्कूल मीलों दूर तक फैले थार रेगिस्तान के रेतीले तूफानों की गोद में मौजूद है. जिसका नाम है राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल.
Photo:cittaindia.org
यहां का तापमान भले ही 50 डिग्री पहुंच जाए लेकिन ये स्कूल बिना ऐसी और कूलर के भी हमेशा ठंडा रहता है.
Photo:cittaindia.org
खास बात यह भी है कि इस स्कूल की ड्रेस को मशहूर कॉसट्यूम डिजानर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
Photo:cittaindia.org
इस स्कूल को अमेरिका की प्रसिद्ध आर्किटेक्ट डायना केलॉग ने डिजाइन किया है. उन्होंने इसे इस तरह से बनाया है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक तौर-तरीकों के अनुरूप हो.
Photo:cittaindia.org
स्कूल की इमारत स्थानीय सैंडस्टोन (रेत पत्थर) से बनी है, जो न सिर्फ जैसलमेर की विरासत से जुड़ा है बल्कि गर्मी से भी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है.
Photo:cittaindia.org
दूर-दूर से लोग इसे अनोखे और खूबसूरत स्कूल के आर्किटेक्स को देखने आते हैं.
Photo:cittaindia.org
सबसे खास बात ये है कि इस स्कूल फीस एकदम मामूली है.
Photo:cittaindia.org