भारत के 100 रुपये नेपाल में कितने होते हैं?

18 Sep 2025

Photo: AP

नेपाल जेन जी आंदोलन को लेकर काफी चर्चा में रहा. क्या आप जानते हैं नेपाल में भारत की करेंसी कितनी वैल्यू है?

Photo: AP

नेपाल की आधिकारिक करेंसी नेपाली रुपए (रु) हैं. इन्हें जारी करने और नियमित रखने की जिम्मेदारी साल 1956 में स्थापित की गई नेपाल राष्ट्र बैंक की है.

Photo: Pixabay

भारत की ही तरह नेपाल में भी 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के और 5, 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट के अलावा 1, 2 और 1000 रुपए के भी नोट चलते हैं.

Credit: Reuters

नेपाल के पहले आधिकारिक बैंक नोट 14 अक्टूबर 1945 को राजा त्रिभुवन ने जारी किए थे. उसपर उनकी तस्वीर बनी हुई थी. हालांकि साल 2007 में पहली हार माउंट एवरेस्ट की आकृति वाले नोट जारी किए गए, जो आज भी चल रहे हैं.

Photo:Pexels

नेपाली रुपयों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ज्यादा कारोबार नहीं होता. हालांकि भारत के साथ रहे गहरे आर्थिक संबंधों के चलते, नेपाली करेंसी का कीमत का असर भारतीय रुपयों पर भी पड़ता है.

Photo:Pexels

1940 के दशक से ही नेपाल और भारत में करेंसी एक्सचेंज (मुद्रा विनीमय) चल रहा है. हालांकि साल 1993 से 1 भारतीय रुपए की कीमत 1.60 नेपाली रुपये पर स्थिर है.

Photo: Pixabay

अभी 1 नेपाली रुपया भारत में 0.63 (63 पैसे) के बराबर है. इस हिसाब से नेपाल के सौ रुपये की कीमत भारत में 63 रुपये और वहीं भारत के सौ रुपयों की कीमत नेपाल में 160 रुपए है.

Photo:AP