07 Oct 2025
(Photo: AI Generated)
अगर आपको घूमने का शौक है तो आपने कई देश घूमे होंगे. अलग-अलग देशों में नियम-कानून भी अलग-अलग होते हैं.
(Photo: AI Generated)
अगर आप इटली घूमने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
(Photo: AI Generated)
इटली के रेस्टोरेंट में आपको खाने के साथ-साथ प्लेट और चम्मच के भी पैसे देने होंगे.
(Photo: AI Generated)
जी हां, ये सच है. इटली के रेस्टोरेंट में खाने के साथ-साथ कटलरी के पैसे भी देने होते हैं.
(Photo: AI Generated)
इस तरह के चार्ज को कोपर्टो (Coperto) कहते हैं.
(Photo: AI Generated)
अगर आप वहां के वेटर से coperto के बारे में पूछेंगे तो वो आपको बताएंगे कि आपने जिस प्लेट में खाना खाया है यह उसका चार्ज है.
(Photo: AI Generated)
इटली में कोपर्टो की लागत कई चीजों पर निर्भर करती है, लेकिन आप आमतौर प्रति व्यक्ति कोपर्टो चार्ज €1 (1 euro=103.74 Indian Rupee) और €3 (2 euro) के बीच हो सकती है.
(Photo: AI Generated)
इसके अलावा अगर आप अपनी डिश में किसी भी तरह का कोई बदलाव करते हैं तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज देने होंगे.
(Photo: AI Generated)
इतना ही नहीं, अगर आपको अपने ड्रिंक में अलग से आइस चाहिए तो इसके लिए अलग से चार्ज देने होंगे.
(Photo: AI Generated)
इतना ही नहीं, अगर आपको अपने ड्रिंक में अलग से आइस चाहिए तो इसके लिए अलग से चार्ज देने होंगे.
(Photo: AI Generated)
इसके साथ ही अगर किसी कस्टमर को खाने के साथ गर्म या ठंडा पानी चाहिए तो अलग से पैसे देने होते हैं.
(Photo: AI Generated)