IAS की ट्रेनिंग में कितने रुपये मिलते हैं?

28 July 2025

UPSC की परीक्षा पास करने के बाद चुने गए कैंडिडेट्स की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में ट्रेनिंग होती है.

Photo: LBSNAA

ट्रेनिंग के दौरान भी कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड (वेतन) दिया जाता है. आइए जानते हैं उन्हें कितने रुपये मिलते हैं.

Photo: LBSNAA

ट्रेनिंग के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के प्रशिक्षु अधिकारियों को हर महीने ₹56,100 रुपये का स्टाइपेंड (वेतन) दिया जाता है.

Photo: LBSNAA

यह राशि 7वें वेतन आयोग के अनुसार IAS की प्रारंभिक बेसिक पे होता है.

Photo: LBSNAA

इस सैलरी में से लबासना में रहने का किराया, मेस का खाना, बिजली-पानी और अन्य सुविधाओं के पैसे काटे जाते हैं.

Photo: LBSNAA

कटौती के बाद इन-हैंड 40 से 45 हजार रुपये मिलते हैं.

Photo: LBSNAA

Read Next