कैसे होता है केंद्रीय विद्यालय में दाखिला, जानें प्रोसेस
By Aajtak Education
29 March 2023
केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में अपने बच्चे के दाखिले के लिए हर वर्ष पैरेन्ट्स कोशिश करते हैं.
आइये जानते हैं केंद्रीय विद्यालय में दाखिले का पूरा प्रोसेस क्या है.
KV में क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 6 साल से 8 साल के बीच होनी चाहिए.
केवल कक्षा 11 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. अन्य क्लासेज़ में मेरिट लिस्ट से दाखिला मिलता है.
पैरेन्ट्स को ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर जिस KV में एडमिशन चाहते हैं, वहां के प्रिंसिपल ऑफिस में आफॅलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं.
ये भी देखें
अभी चल रहा है 2025... क्या आप जानते हैं 001 से पहले कौन सा साल था?
यहां 2 कूबड़ वाले ऊंट क्यों रखती है भारतीय सेना?
सिर्फ 10 सेकंड में 5 गलतियां खोजने वाला कहलाएगा जीनियस, क्या आप लेंगे चैलेंज
दिल्ली से कितना दूर है वो शहर, जहां AQI है 10 से भी कम!