12 Mar 2025
पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा एक राजकीय दौरा (स्टेट विज़िट) है.
इस बीच आइए जानते हैं कि भारत के आगे मॉरीशस की करेंसी कितनी मजबूत है.
भारत की तरह मॉरीशस की करेंसी को भी मॉरीशस रुपया कहा जाता है.
जैसे इंडियन रुपये को INR लिखा जाता है वैसे ही मॉरीशस के रुपये को MUR लिखा जाता है.
मॉरीशस का रुपया मॉरीशस के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ मॉरीशस द्वारा जारी किया जाता है और नियंत्रित किया जाता है.
भारत के 100 पैसे में एक रुपया होता है इसी तरह मॉरीशस के एक रुपये को 100 सेंट में बांटा गया है.
भारत का एक रुपया मौरीशस के 50 पैसे के बराबर है.