07 Dec 2025
Photo: komal_pandey_america
यह बात हम सभी जानते हैं कि एक ही प्रोडक्ट की कीमत हर देश में एक जैसी नहीं होती.
Photo: komal_pandey_america
इसका कारण सिर्फ टैक्स या ब्रांड वैल्यू नहीं, बल्कि कई तरह के फैक्टर होते हैं—जैसे आयात शुल्क, ट्रांसपोर्ट का खर्च, स्थानीय मार्केट की डिमांड, और वहां के सुपरमार्केट्स की प्राइसिंग नीतियां.
Photo: komal_pandey_america
इसी वजह से भारत में सस्ते मिलने वाले कई प्रोडक्ट विदेशों में काफी महंगे दिखते हैं.
Photo: komal_pandey_america
Parle-G भी ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसकी अमेरिका में कीमत देखकर लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं.
Photo: komal_pandey_america
अमेरिका में रहने वाली एक इंडियन इंस्टाग्राम यूजर komal_pandey_america के अनुसार, भारत में मिलने वाला 5 रुपया वाला बिस्किट अमेरिका में 1 डॉलर का मिलता है.
Photo: komal_pandey_america
अगर इसे भारतीय रुपये में बदलकर देखें, तो लगभग 1 डॉलर ≈ 89.96 रुपये (औसत दर के हिसाब से)
Photo: komal_pandey_america
मतलब, जो Parle-G भारत में 5 रुपये का है, वही अमेरिका में करीब 89.96 रुपये का मिलता है.
Photo: komal_pandey_america
यानी कीमत लगभग 16 गुना ज्यादा, इसी वजह से लोग अक्सर विदेश में भारतीय स्नैक्स की कीमत देखकर हैरान रह जाते हैं.
Photo: komal_pandey_america