USA में एक मजदूर को कितनी दिहाड़ी मिलती है?

06 Sep 2025

Photo: AI Generated

भारत से हर साल लाखों लोग विदेश जॉब की तलाश में जाते हैं.

Photo: AI Generated

कई लोग खाड़ी देशों (UAE, सऊदी, कतर, ओमान) में मजदूरी और सर्विस सेक्टर की नौकरियों के लिए जाते हैं, तो कुछ यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में स्किल्ड जॉब की तलाश में निकलते हैं.

Photo: AI Generated

विदेश जाने की सबसे बड़ी वजह है, ऊंची सैलरी, तेज़ी से ग्रोथ और बेहतर लाइफस्टाइल. अकेले खाड़ी देशों में ही लाखों भारतीय मजदूर काम कर रहे हैं.

Photo: AI Generated

आपको बता दें कि  न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wage) फेडरल स्तर पर $7.25 प्रति घंटा है (करीब ₹600) है.

Photo: AI Generated

लेकिन, अलग-अलग राज्यों में यह कहीं ज्यादा है—जैसे कैलिफ़ोर्निया में $16, न्यूयॉर्क में $15 और वॉशिंगटन D.C. में $17 प्रति घंटा.

Photo: AI Generated

इस हिसाब से अगर कोई मजदूर दिन में 8 घंटे काम करता है तो उसकी दिहाड़ी औसतन $100 से $130 (₹8,000–₹10,500) होती है. 

Photo: AI Generated

इन जगहों पर Construction Worker को  $18–$25 प्रति घंटा मिलता है. मतलब कि $120–$200/दिन.

Photo: AI Generated

वहीं, Farm Laborer को $14–$18 प्रति घंटा कमाते हैं. मतलब $100–$140/दिन की कमाई.

Photo: AI Generated

अगर Skilled Worker की बात करें तो  (Electrician, Plumber, Mechanic): $25–$35 प्रति घंटा, मतलब $200–$280/दिन.

Photo: AI Generated

यानी कुल मिलाकर, अमेरिका में मजदूरों की दिहाड़ी औसतन ₹8,000 से ₹20,000 प्रति दिन होती है। Skilled कामगार इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.

Photo: AI Generated

अमेरिका में दिहाड़ी मजदूर (daily wage laborer) की कमाई काम के प्रकार, राज्य और अनुभव पर बहुत निर्भर करती है.

Photo: AI Generated