2 Jan 2025
Photo: Pexels
आज के टाइम पर मेडिकल शॉप एक ऐसा बिजनेस बन गया है, जिसकी मांग कभी कम नहीं हो सकती है.
Photo: Pexels
कोई बीमारी हो या जरूरत मेडिकल स्टोर हर मोहल्ले की जरूरत बन चुकी हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर मेडिकल शॉप खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है.
Photo: Pexels
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं.
Photo: Pexels
जैसे डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS और BAMS जैसे कोर्स की जरूरत होती है, उसी तरह मेडिकल शॉप खोलने के लिए डिप्लोमा, डिग्री या पोस्टग्रेजुएट डिग्री करनी होती है.
Photo: Pexels
मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपके पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा यानी B.Pharma या D. Pharma करना अनिवार्य है. अगर आपने ये कोर्स नहीं किया है, तो पहले इसे कर लें.
Photo: Pexels
बैचलर ऑफ फार्मेली (B.Pharma) कुल 4 साल की होती है. वहीं, D. Pharma केवल दो साल का होता है. वैसे तो इन कोर्स की फीस संस्थान के ऊपर निर्भर करता है.
Photo: Pexels
B.Pharma के कुल खर्च की बात करें तो, सरकारी कॉलेज में सालाना लगभग 40 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस भुगतान करना होगी. निजी कॉलेज में सालाना 1 से लेकर 3 लाख तक हो सकता है.
Photo: Pexels
वहीं, D. Pharma का कुल खर्च सरकारी संस्थान में 10 हजार से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. वहीं, निजी संस्थान में 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक जा सकती है.
Photo: Pexels