जादूगर कैसे जलाते हैं नींबू से सिगरेट? किस चीज पर नींबू निचोड़ने से लगती है आग?

13 Sep 2025

Photo: Youtube/@scienceandfun

अगर आपने कभी जादू देखा है, तो आपने यह ट्रिक ज़रूर देखी होगी कि जादूगर नींबू से सिगरेट जला देता हैं.

Photo: Youtube/@scienceandfun

जादू के दौरान जादूगर सबसे पहले हाथ में सिगरेट लेकर ऊपर से नींबू का रस डाल देते हैं.

Photo: Youtube/@scienceandfun

कुछ ही देर के बाद आप देखेंगे कि सिगरेट में आग लगता हुआ दिख जाएगा. तो चलिए जानते हैं ये हुआ कैसे.

Photo: Youtube/@scienceandfun

सबसे पहले सिगरेट में से तंबाकू निकाल लेंगे, उसमें सोडियम मेटल मिला देंगे.

Photo: Youtube/@scienceandfun

सबसे पहले सिगरेट में से तंबाकू निकाल लेंगे, उसमें सोडियम मेटल मिला देंगे.

Photo: Youtube/@scienceandfun

आपको बता दें कि नींबू में होता है, Citric Acid और पानी. ये जब sodium metal के साथ मिलता है तो Exothermic reaction करता है.

Photo: Youtube/@scienceandfun

रिएक्शन के बाद उसमें से Hydrogen Gas निकलती है.

Photo: Youtube/@scienceandfun

तो जान लें कि ये कोई Magic नहीं, Science है.

Photo: Youtube/@scienceandfun