कम से कम इतना बोनस तो मिलना ही चाहिए, जानिए क्या कहता है सरकार का ये नियम

13 Oct 2025

Photo: AI Generated

दशहरा-दिवाली करीब आते ही सभी को बोनस का इंतजार रहता है. लेकिन,  क्या आप जानते हैं कि पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट के तहत कर्मचारी को बोनस दिए जाते हैं.

Photo: AI Generated

दिवाली के समय प्राइवेट और सरकारी ऑफिस में एंप्लॉयी को बोनस दिया जाता है.

Photo: AI Generated

त्योहार के समय लोगों के खर्चे काफी बढ़ जाते हैं, ऐसे में सरकार का मकसद होता है कर्मचारियों के फेस्टिव सीजन में होने वाले बोझ को कम कर सकें.

Photo: AI Generated

जानकारी के अनुसार, दिवाली बोनस की परंपरा भारत में 1940 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी.  1940 में पहली बार दिवाली बोनस की घोषणा हुई थी.

Photo: AI Generated

साल 1965 में पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट पारित किया गया था. बाद में, बोनस कानूनी अधिकार बन गया और भारत में आज भी यह प्रथा जारी है.

Photo: AI Generated

पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट के तहत, कंपनियों को कर्मचारी की सैलरी का कम से कम 8.33 प्रतिशत हिस्सा बोनस के रूप में उसे देना जरूरी है.

Photo: AI Generated

पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट, 1965 (बोनस भुगतान अधिनियम) भारत का एक महत्वपूर्ण श्रम कानून है जो कर्मचारियों को संस्थान के मुनाफे में हिस्सेदारी सुनिश्चित करता है.

Photo: AI Generated

इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को प्रेरित करना और उनकी कड़ी मेहनत का पुरस्कार देना है. यह कानून प्रॉफिट और प्रोडक्टिविटी के आधार पर बोनस देने के लिए नियम निर्धारित करता है.

Photo: AI Generated

इस अधिनियम के मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को कंपनी का प्रॉफिट में हिस्सा देना है. इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करना और उनमें अपनेपन की भावना पैदा करना है.

Photo: AI Generated

पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट, 1965 उन सभी फैक्ट्रियों और प्रतिष्ठानों पर लागू होता है, जहां 20 या उससे अधिक व्यक्ति काम कर रहे हैं.

Photo: AI Generated

एक बार जब कोई कंपनी इस अधिनियम के दायरे में आ जाती है, तो बाद में भले ही कर्मचारियों की संख्या 20 से कम हो जाए, उस कंपनी को अपने कर्मचारियों को बोनस देना ही होगा. 

Photo: AI Generated

बोनस कर्मचारी के वेतन और कंपनी के मुनाफे के आधार पर की जाती है. चाहे कंपनी को लाभ हो या हानि, नियोक्ता( Employer) को कर्मचारी के वार्षिक वेतन या मजदूरी का 8.33% न्यूनतम बोनस देना अनिवार्य है.

Photo: AI Generated

किसी भी वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के 8 महीने के भीतर बोनस का भुगतान किया जाना अनिवार्य है. आमतौर पर, भारत में कई कंपनियां दीवाली के त्यौहार के आसपास बोनस देती हैं. 

Photo: AI Generated