1.5 को डेढ़, 2.5 को ढाई क्यों कहते हैं... फिर 3:30 का क्यों नहीं है अलग नाम?

24 Sep 2025

Photo: AI Generated

लोग 1.5 को डेढ़ और 2.5 ढाई बोलते हैं जबकि 3.5, 4.5 और 15.5 को साढ़े 3, साढ़े 4 और साढ़े 15 कहते हैं.

Photo: AI Generated

लेकिन आपने कभी सोचा है ऐसा क्या हैं 1.5 और 2.5 को साढ़े एक या साढ़े दे क्यों नहीं बोला जाता है. आइए आपको बताते हैं.

Photo: AI Generated

दरअसल, भारत में जो गिनती का सिस्टम है, उसमें डेढ़ और ढाई जैसे शब्द फ्रैक्शन में चीजों को बताते हैं.

Photo: AI Generated

भारत में आज से नहीं बल्कि आदि काल से होते चला आ रहा है. चलिए अब आपको ये बताते हैं कि ये फ्रैक्शन क्या होता है.

Photo: AI Generated

फ्रैक्शन (Fraction) किसी पूर्ण संख्या के किसी भाग या हिस्से को बताने वाली संख्या को कहते हैं.

Photo: AI Generated

जैसे कि 3 में 2 से भाग दिया जाए तो उसे डेढ़ कहेंगे या फिर 5 को 2 से भाग दें तो उसे ढाई कहेंगे.

Photo: AI Generated

आज के वक्त में लोगों को 2, 3, 4, 5 के पहाड़े यानी टेबल पढ़ाए जाते हैं मगर पुराने वक्त में ‘चौथाई’, ‘सवा’, ‘पौने’, ‘डेढ़’ और ‘ढाई’ के पहाडे़ भी पढ़ाए जाते थे.

Photo: AI Generated

सालों से 1/4 के लिए पाव, 1/2 के लिए आधा, 3/4 के लिए पौन, प्लस 3/4 के लिए सवा, जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है.

Photo: AI Generated

‘साढ़े एक’ कहने ज्यादा आसान है ‘डेढ़’ या ‘ढाई’ कहना. जबकि ‘4 बजकर 15 मिनट’ कहने से ज्यादा आसान है ‘सवा 4’ कहना.

Photo: AI Generated

वहीं ‘4 बजने में 15 मिनट बाकी’ कहने से आसान है ‘पौने चार’ कहना. इसलिए हिन्दी के गणित के शब्दों को घड़ी के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा.

Photo: AI Generated

यह फंडा केवल टाइम के साथ ही नहीं है, बल्कि रुपयों-पैसों के हिसाब या लेनदेन में भी और गिनती वाली अन्य स्थितियों में भी हम ऐसा ही बोलते हैं.

Photo: AI Generated

जैसे 150 और 250 को डेढ़ सौ रुपये या ढाई सौ रुपये.

Photo: AI Generated

"1.5" को "ढेढ़" बोलने के पीछे मुख्य कारण यह है कि हिंदी में "ढेढ़" शब्द का अर्थ "आधा" से थोड़ा अधिक होता है.

Photo: AI Generated

भारत में 3:30 को साढ़े तीन इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह समय बताने का एक आसान तरीका है.

Photo: AI Generated