गर्मी में क्यों बढ़ जाता है Eiffel Tower का साइज

20 May 2025

Credit: META AI

क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में पेरिस के Eiffel Tower का साइज बढ़ जाता है.

गर्मियों में टावर करीब 6 इंच या 15 सेंटीमीटर तक लंबा हो जाता है.

जैसे गर्मी में इस टावर का साइज बढ़ता है, सर्दियों में इसका साइज सिकुड़ जाता है.

Eiffel Tower लोहे ( Iron) से बना है और धातुएं ज्यादा गर्मी पड़ने से फैलती है. इस प्रोसेस को थर्मल एक्सपेंशन कहते हैं.

जब भी तापमान बढ़ता है ठोस, तरल और गैस पदार्थ फैल जाते हैं. इस वजह से गर्मियों में एफिल टावर के आयतन में वृद्धि होती है और टावर कुछ सेंटीमीटर तक लंबा हो जाता है. 

जब भी तापमान बढ़ता है ठोस, तरल और गैस पदार्थ फैल जाते हैं. इस वजह से गर्मियों में एफिल टावर के आयतन में वृद्धि होती है और टावर कुछ सेंटीमीटर तक लंबा हो जाता है. 

अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो ,ट्रेन की दो पटरिया जहां पर मिलती है, वहां भी थोड़ी सी जगह छोड़ी जाती हैं.  जिससे कि गर्मियों में पटरियों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिले और वे आपस मे टकराकर टूटे नहीं.

पेरिस के Eiffel Tower को हर साल लाखों लोग देखने आते हैं. इसको बनाने में करीब 800 दिन लगे थे.

इस टावर में  लोहे के 18,038 पार्ट्स और लगभग 25 लाख कीलें लगी हैं.

जब 31 मार्च, 1889 को पेरिस विश्व मेले के लिए इसका उद्घाटन किया गया, तो एफिल टॉवर, जिसे मूल रूप से "300-मीटर टावर" कहा जाता था, की कुल ऊंचाई 312 मीटर थी.